Wednesday, February 3, 2021

बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा एक सप्ताह के लिए स्थगित, जानें क्या है वजह February 03, 2021 at 08:16PM

ऑकलैंडबांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड का आगामी दौरा कोरोना वायरस से जुड़ी चुनौतियों के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश की टीम अपने इस दौरे में 20 मार्च से एक अप्रैल के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि इस दौरे के कार्यक्रम में बदलाव कोविड-19 की वर्तमान चुनौतियों और मेहमान टीम को तैयारियों के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से किया गया। बांग्लादेश का दौरा अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात दिन बाद शुरू होगा। बांग्लादेश की टीम का 2019 के बाद यह न्यूजीलैंड का पहला दौरा होगा। तब क्राइस्टचर्च में तीसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले मस्जिद में हमले के बाद दौरा बीच में रद्द करना पड़ा था। दौरे का पहला वनडे ड्यूनेडिन में 20 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो वनडे क्राइस्टचर्च (23 मार्च) और वेलिंगटन (26 मार्च) में खेले जाएंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हैमिल्टन (28 मार्च), नेपियर (30 मार्च) और ऑकलैंड (एक अप्रैल) में होंगे।

No comments:

Post a Comment