Wednesday, February 3, 2021

साउथ अफ्रीका दौरे से पीछे हटा ऑस्ट्रेलिया, पीटरसन बोले- यह काला दौर February 03, 2021 at 03:13AM

लंदनइंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा स्थगित करने के ऑस्ट्रेलिया के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने साथ ही इसे 'काला दौर' बताया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिमों का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने साथ ही कहा कि ऐसा करने से पहले सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जिनमें सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश भी शामिल थी। पढ़ें, पीटरसन () ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कभी रद्द नहीं करती। इस तरह दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द करना क्रिकेट में काला दौर है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया था लेकिन श्रीलंका में खिलाड़ियों के पॉजिटिव निकलने के बाद भी दौरा हुआ।’ क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इससे उसे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा, ‘हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले से काफी निराश हैं। हम इस दौरे की पूरी तैयारी कर रहे थे।’ इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले को स्पष्टीकरण देना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार हॉकले ने कहा, ‘हमने सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश की थी लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने स्पष्ट कर दिया कि उसकी अन्य प्रतिबद्धताएं हैं और इसके अलावा आइसोलेशन का मसला है जिससे यह संभव नहीं है।’

No comments:

Post a Comment