Wednesday, February 3, 2021

जो रूट चेन्नै में खेलेंगे करियर का 100वां टेस्ट, पहला भी भारत के ही खिलाफ था February 03, 2021 at 08:22PM

चेन्नैभारतीय टीम के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के लिए जब उतरेंगे तो एक खास रेकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होगा। दरअसल, वह 99 टेस्ट खेल चुके हैं और वह चेपक स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। इस मैच को वह और उनकी टीम खास बनाने में किसी भी तरह कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। रोचक बात है कि रूट ने 2012 में अपने टेस्ट करियरका आगाज भी भारत के खिलाफ ही किया था। उन्होंने नागपुर के विदर्भ के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में शतक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि अब वह श्रीलंका में धांसू जीत के साथ भारत पहुंचे हैं। रूट ने श्रीलंका में खेले गए दोनों मैचों में एक दोहरा शतक समेत दो शतक लगाए थे और जीत के हीरो रहे थे। रूट ने 99 टेस्ट की 181 पारियों में 8249 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक शामिल हैं। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे एलिस्टर कुक (12472), ग्राहम गूच (8900) और एलेक जेम्स स्टीवर्ट (8463) हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में रूट के पास स्टीवर्ट को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

No comments:

Post a Comment