Wednesday, February 3, 2021

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड की जगह पक्की, अब भारत-इंग्लैंड में कड़ी 'जंग' February 02, 2021 at 09:57PM

दुबईकोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड मंगलवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद कोई भी टीम न्यूजीलैंड के 70 प्रतिशत अंकों को पार नहीं कर सकेगी। ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी तालिका में भारत और न्यूजीलैंड के बाद फिलहाल तीसरे पायदान पर है। उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 2-0 की जीत दर्ज करनी थी। भारत-इंग्लैंड सीरीज से फैसलाफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करने वाली टीम का फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चेन्नै में शुरू होने वाली चार मैचों की सीरीज से होगा। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी सीरीज से तीन टीमों के पास आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने का मौका होगा।’ ऐसी है पूरी गणितफाइनल के लिए तीन टीमें होड़े में हैं लेकिन दावा भारत का सबसे मजबूत नजर आ रहा है। भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों सीरीज को कम से कम 2-1 के अंतर से जीतना होगा। वहीं इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज 3-1 से अपने नाम करना होगा, जोकि पिछले कई सालों के रेकॉर्ड को देखते हुए बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं अगर ये सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई या भारत सिर्फ एक मैच ही जीतने में सफल रहा तो फिर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल
टीम मैच पीसीटी*
भारत 13 71.7
न्यूजीलैंड 11 70.0
ऑस्ट्रेलिया 14 69.2
इंग्लैंड 17 68.7
पाकिस्तान 11 37.7

No comments:

Post a Comment