Saturday, July 31, 2021

PAK v WI T20: पूरन की अर्धशतकीय पारी बेकार, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने विंडीज को हराया July 31, 2021 at 01:53PM

नई दिल्ली पाकिस्तान पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज (Pakistan v West Indies 1st T20) को 7 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेहमान पाकिस्तान की ओर से रखे गए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान विंडीज टीम 4 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट झटका। इससे पहले विंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पाकिस्तान ने (Babar Azam Half Century) के अर्धशतक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 36 गेंदों पर खेली गई 46 रन की पारी के दम पर 8 विकेट पर 157 रन बनाए। बाबर ने 40 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। ओपनर शार्जील खान 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं फखर जमां (Fakhar Zaman) ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए। पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए। विंडीज की ओर से अनुभवी जेसन होल्डर (Jason Holder) ने 26 रन देकर 4 विकेट झटके। ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट निकाले। निकोलस पूरन ने सबसे अधिक नाबाद 62 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की ओर से (Nicholas Pooran) ने सबसे अधिक नाबाद 62 रन बनाए। पूरन ने अपनी इस पारी में 33 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के लगाए। 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए हेटमेयर ओपन इविन लुइस 33 गेंदों पर 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। शिमरोन हेटमेयर ने 18 गेंदों पर 17 जबकि क्रिस गेल ने 20 गेंदों पर 16 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हफीज, शाहीन अफरीदी, हसन अली और मोहम्मद वसीम ने एक एक विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment