Friday, July 30, 2021

मेडल पक्का करने के बाद बोलीं पीवी सिंधु, गलतियां नहीं की, इसलिए यामागुची को हरा सकी July 30, 2021 at 03:10AM

तोक्योविश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने शुक्रवार को कमाल का प्रदर्शन किया और जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में हराते हुए तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल के सेमीफाइनल में एंट्री पा ली। यह गेम 56 मिनट तक चला और भारतीय शटलर ने से मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही ओलिंपिक गोल्ड मेडल कर उम्मीद बरकरार है। उन्होंने रियो ओलिंपिक-2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। छठी वरीय सिंधु ने मैच के बाद कहा, ‘पहला गेम ज्यादातर समय मेरे नियंत्रण में था। मैं बढ़त बना रही थी लेकिन मैं डटी रही क्योंकि पिछले मैचों में उसने वापसी कर ली थी। पर मैंने बढ़त कायम रखी और इसे जीत लिया।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरे गेम में मैं बढ़त बना रही थी लेकिन फिर उसने वापसी की। लेकिन मैंने भी सामना किया, मैंने उम्मीद नहीं गंवायी और उसी लय में खेलना जारी रखा। मैं जिस तरह से खेली, ज्यादा गलतियां नहीं की, उससे खुश हूं।’ मैच से पहले सिंधु का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 11 - 7 था जिसे उन्होंने इस साल मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हराया था। यामागुची ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिाश की लेकिन सिंधु ने उन पर 19 भिड़ंत में 12वीं जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं थी, हालांकि वह गेम पॉइंट पर थी। मेरे कोच कह रहे थे- ध्यान लगाए रखो, तुम पहुंच जाओगी। वह लगातार मेरा समर्थन कर रहे थे, मैं खुश हूं कि दो गेम में वापसी कर सकी।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। अब जाकर मैं थोड़ा सहज महसूस करूंगी और अगले मैच के लिए तैयारी करूंगी। मैं खुश हूं लेकिन मुझे अगले मैच की तैयारी करनी है।’ अब ताई जु यिंग से होगा मुकाबलाअब उनका सामना चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से होगा जिन्होंने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया। चीन की चेन यु फेई और ही बिंग जियाओ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य दो खिलाड़ी हैं। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु को कोच पार्क ताए सांग भारतीय खिलाड़ी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी मानते हैं और जिनका सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 है। सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हार चुकी हैं लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं।

No comments:

Post a Comment