Wednesday, July 28, 2021

दूसरा T20: हार्दिक-पृथ्वी सहित कई दिग्गज बाहर, ये 4 खिलाड़ी कर रहे डेब्यू July 28, 2021 at 04:19AM

कोलंबोभारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच 27 जुलाई को होना था, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच को रीशेड्यूल कर दिया गया था। क्रुणाल के संपर्क में रहे 8 खिलाड़ियों के भी क्वॉरंटीन होने की वजह से टीम लगभग पूरी बदल गई है। हार्दिक पंड्या, पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स को सीरीज से बाहर होना पड़ा है। 4 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। ये 4 कर रहे डेब्यूइंडियन प्रीमियर लीग में अपने धांसू प्रदर्शन से प्रशंसा बटोरने वाले देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन साकरिया आज अपने टी-20 इंटरनैशनल करियर का आगाज कर रहे हैं। शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि नेट बोलर्स के तौर पर दौरे पर गए ईशान पोरल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, आर. साई किशोर और सिमरजीत सिंह अब प्रमुख टीम का हिस्सा हैं। 9 इंडियन खिलाड़ी क्वारंटीनइससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच क्रुणाल पंड्या के आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद टाल दिया गया था। क्रुणाल के भाई हार्दिक पंड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और देवदत्त पडिक्कल व कृष्णप्पा गौतम करीबी सूत्र थे। हालांकि, क्रुणाल के सभी करीबी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें नहीं खिलाया जा रहा है। सूर्य और पृथ्वी के लिए मुश्किललिस्ट में सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव के नाम शामिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता है। ये दोनो खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम, जो इंग्लैंड में जुड़ने वाले थे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरज खेलनी है। वह टीम अहम खिलाड़ियों की चोट से गुजर रही है।

No comments:

Post a Comment