Saturday, July 31, 2021

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने T20 में बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, विराट सहित दिग्गज छूटे पीछे July 31, 2021 at 08:10AM

गुएनापाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 40 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रिजवान ने इस दौरान एक खास वर्ल्ड रेकॉर्ड भी कायम किया। उन्होंने एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रेकॉर्ड बनाया। उन्होंने आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग के 748 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा। स्टार्लिंग ने यह रेकॉर्ड 2019 में बनाया था।
  • 752 रन - मोहम्मद रिजवान
  • 748 रन - पॉल स्टार्लिंग
  • 729 रन - केविन ओब्रायन
  • 689 रन - शिखर धवन
  • 641 रन - विराट कोहली
  • 590 रन - रोहित शर्मा
  • 576 रन - फखर जमां
एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक रनों की बात की जाए तो वनडे में यह रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर (1998 में 1894) के नाम है, जबकि टेस्ट में पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ (2006 में 1788) के नाम दर्ज है।

No comments:

Post a Comment