Friday, July 30, 2021

श्रीलंका ने 3 दिग्गज खिलाड़ियों पर लगाया एक वर्ष का बैन, भारी भरकम जुर्माना भी ठोका July 30, 2021 at 05:28AM

कोलंबोश्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पांच सदस्यीय अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर हाल के ब्रिटेन दौरे के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए 3 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है। बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका, कुसाल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर एक-एक वर्ष का प्रतिबंध और (10 मिलियन श्रीलंकाई रुपयों का जुर्माना लगाया गया है, जो भारतीय रुपयों में 37 लाख से ज्यादा है) लगभग 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अनुशासन समिति ने अपनी रिपोर्ट में 18 महीने का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। इसके अलावा उन पर 25,000 डालर का जुर्माना भी लगाने की वकालत की थी। इन तीनों ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले डरहम में कोविड सुरक्षा के लिये तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था। इन तीनों को तुरंत ही निलंबित करके वापस स्वदेश भेज दिया गया था। एक न्यायधीश की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने इन तीनों को दोषी पाया है। भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इन तीनों के नाम पर विचार नहीं किया गया था।

No comments:

Post a Comment