Saturday, July 31, 2021

ओलिंपिक LIVE: सेमीफाइनल में हारीं सिंधु, ताई जू यिंग ने सीधे गेम्स हराया July 30, 2021 at 11:33PM

नई दिल्ली भारतीय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनसे मेडल की आस अब भी कायम है। वर्ल्ड की नंबर एक शटलर ताई जू यिंग ने उन्हें 21-18, 21-13 से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा। पीवी सिंधु की करारी हारदूसरे गेम में एक बार पिछड़ने के बाद पीवी सिंधु वापसी ही नहीं कर पाईं। दूसरे गेम का फैसला 21-12 से ताई के पक्ष में गया। ताई के बेहतरीन क्रॉस कोर्ट शॉट्स का उनके पास कोई जवाब नहीं था। उनके पास बचाने के लिए आठ मैच पॉइंट थे, लेकिन ताई ने पहले मैच पॉइंट में ही जीत हासिल कर ली। दूसरे गेम में भी पिछड़ी सिंधु पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी पीवी सिंधु की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरे गेम के पहले हाफ तक वह 11-7 से पीछे हैं। सिंधु काफी कोशिश कर रही है, लेकिन बैकहैंड क्रॉस कोर्ट उनके लिए मुश्किल बन चुका है। शायद ताई ने उनकी यह कमजोरी पकड़ ली है। ओलिंपिक में पहली बार कोई गेम हारी सिंधुपीवी सिंधु को बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी माना जाता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली यह भारतीय शटलर तोक्यो 2020 में भी शानदार लय में हैं। अबतक बिना कोई गेम गंवाए वह सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं, लेकिन अब दुनिया की नंबर एक शटलर ताई से उन्हें कड़ी चुनौती मिलती हुई। पहले गेम में सिंधु की हारअच्छी शुरुआत के बाद पीवी सिंधु लय खोती नजर आ रही है। पहले गेम में भारतीय शटलर ने आक्रामक शुरुआत की। 11-8 से पिछड़ने के बाद ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया। यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं। 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा। यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया। पहले गेम के ब्रेक तक 11-8 से आगे सिंधु मुकाबले में कांटे की टक्कर चल रही है। आठवां अंक हासिल करने के लिए 30 शॉट की रैली खेली गई। अपनी गलतियों पर भी उन्हें संभलना होगा। ताई को मुफ्त के अंक मिल रहे। वह मैच में लगातार वापसी कर रही हैं। इंटरवल तक पीवी सिंधु के पास 11-8 की बढ़त। सेमीफाइनल मुकाबला शुरू सिंधु इस समय बेहतरीन लय में हैं। सेमीफाइनल जीतने के साथ सिंधु का सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा। पहले गेम में वह शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं। टॉस जीतकर एंड चुनने के बाद उन्होंने अपनी हाइट और कोर्ट कवरेज का फायदा उठाया। क्रॉस कोर्ट शॉट से पॉइंट्स बटोर रही। ऐसा है पिछला रेकॉर्ड एक दूसरे के खिलाफ 18 बार भिड़ चुकी हैं। इससे पहले सिंधु और ताई जू यिंग का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था जहां भारतीय शटलर ने बाजी मारी थी। ताई जू यिंग ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले इन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था। तोक्यो में जब सिंधु शनिवार को उतरेंगी तो रियो का कारनाम दोहराने की कोशिश करेंगी।

No comments:

Post a Comment