Tuesday, February 2, 2021

पीटरसन ने क्यों कहा- रहाणे और कोहली की कप्तानी पर अब होगी दिलचस्प बहस February 02, 2021 at 08:15PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले अंजिक्य रहाणे से विराट कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना एक ‘रोचक कहानी’ की तरह है। इस पर भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान काफी चर्चा होगी। चार मैचों की यह सीरीज शुक्रवार से चेन्नै के चेपक में शुरू होगी। एक शो में पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण सीरीज के शुरू होने से पहले विश्लेषण किया। उन्होंने कहा, ‘कोहली, एंडरसन, रहाणे कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना होगा। ऑस्ट्रेलिया में रहाणे के द्वारा टीम का नेतृत्व करने के बाद कोहली फिर से वापस आ गए हैं। कैसा सामंजस्य बैठेगा? यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है। इस सीरीज के दौरान इस बारे में काफी बातें होगी।’ पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर है, क्या वह पुजारा को आउट कर पाएंगे? बुमराह भी वापस आ गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस टेस्ट सीरीज में बहुत सारी अलग-अलग संभावनाऐं हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प कहानी चलने वाली है ऑस्ट्रेलिया में रहाणे द्वारा शानदार कप्तानी के बाद कोहली की इस भूमिका में वापसी के मुद्दे पर काफी चर्चा होगी।’ उल्लेखनीय है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की कप्तानी की थी और टीम को बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस सीरीज के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों ने रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपने की वकालत की थी।

No comments:

Post a Comment