Tuesday, February 2, 2021

Kisan Andolan: पॉप स्टार रिहाना को क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा का करारा जवाब February 02, 2021 at 04:40PM

नई दिल्लीबारबाडोस की इंटरनैशनल लेवल पर काफी मशहूर को किसान आंदोलन का समर्थन करने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत के आंतरिक मामले में दखल देने पर भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा- मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितना महत्वपूर्ण हैं। 2020 में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस गेंदबाज ने आगे लिखा- मुझे विश्वास है कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें अपने आंतरिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति के दखल की आवश्यकता नहीं है। बूता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर किसान दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के खास दिन पर दिल्ली में लाल किला पर जमकर हंगामा भी हुआ है। इसकी वजह दिल्ली की सीमाओं पर न केवल सुरक्षा कड़ी की गई है, बल्कि प्रदर्शन वाली जगहों पर इंटरनेट सेवा रोक दी थी। दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को रिहाना ने ट्वीट करते हुए अपना समर्थन दिया है। उन्होंने आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की। रिहाना ने अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें किसानों का पुलिस के साथ टकराव और इंटरनेट सेवा बंद करने का जिक्र किया गया है। उन्होंने रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा- हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?

No comments:

Post a Comment