Tuesday, February 2, 2021

हार्दिक पंड्या को आ रही पिता की याद, पुराना वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल मेसेज February 02, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर (Hardik Pandy) ने सोशल मीडिया पर अपने दिवंगत पिता () के लिए खास मेसेज पोस्ट किया है जिनकी पिछले महीने हार्ट अटैक से निधन हो गया था। हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को क्रिकेटर बनाने में हिमांशु पंड्या का अहम रोल रहा। हार्दिक के पिता का सूरत में एक छोटा कार फाइनैंस का बिजनेस था। दोनों बेटों को क्रिकेट की बेहतर सुविधाओं के लिए हिमांशु पंड्या बाद में सूरत से वडोदरा शिफ्ट हो गए थे। वडोदरा में उन्होंने हार्दिक और क्रुणाल () का एडमिशन किरन मोरे क्रिकेट अकादमी में कराया। इसके बाद दोनों भाइयों के क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई। हार्दिक ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर अपने पिता का एक पुराना वीडियो अपलोड किया जिसमें वह पिता को एक लाल रंग की बड़ी कार सरप्राइज गिफ्ट करते हैं। हार्दिक के पिता को जब इस बात का पता चलता है कि ये कार उन्हें हार्दिक ने गिफ्ट की है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। 27 वर्षीय हार्दिक ( as he posts old video of his father) ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, ' आप मेरे साथ यहां नहीं हैं यह सोचकर मुझे बहुत रोना आ रहा है! लेकिन आपको मुस्कुराते हुए देखकर ऐसा लगता है कि जैसे एक बच्चे को कैंडी मिल गई है और वो बहुत खुश है। मुझे यह सब याद कर बहुत खुशी होती है। लव यू डैड।' इससे पहले भी इस भारतीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर पिता के साथ कई फोटो अपलोड किए हैं। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्हें टेस्ट में मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment