Tuesday, February 2, 2021

राज्य सभा में क्यों होने लगी भारतीय क्रिकेट टीम की चर्चा, एक सुर में सभी बोले-हमें... February 02, 2021 at 01:06AM

नई दिल्ली () ने पिछले दिनों जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी, उसकी चौतरफा चर्चा हो रही है। मुश्किल परिस्थितियों में ने मेजबान टीम को पहली बार गाबा में हराया। इसकी चर्चा मंगलवार को राज्यसभा में भी हुई। राज्यसभा के सभापति एम () ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की मंगलवार को सराहना की और कहा कि उनके खेल से देश गौरवान्वित है। नायडू ने उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर कहा कि वह अपनी और सदन की ओर से टीम के कप्तान तथा अन्य सदस्यों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं। उन्होंने इस क्रम में टीम प्रबंधन के साथ युवा खिलाड़ियों का विशेष जिक्र किया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे में उनके शानदार प्रदर्शन से देश को गर्व हुआ। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर, जब हमारे देश के सामने चुनौती आई, तो हम एक राष्ट्र के रूप में सामने आए और उन चुनौतियों का सामना किया। नायडू ने कहा कि कोविड -19 महामारी (Covid-19 pandemic) के खिलाफ हमारी लड़ाई एक ऐसा ही उदाहरण है। इसी भावना को दर्शाते हुए टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतकर ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia) के मुश्किल क्रिकेट मैदानों पर इतिहास रचा और दुनिया को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि 'कभी हार नहीं मानने वाले' युवा और अनुभवहीन क्रिकेटरों के रवैये से ऐसा संभव हुआ। टीम ने अनुमानों को खारिज करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। नायडू ने कहा कि एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अब तक के सबसे कम स्केार 36 रन बनाने और आठ विकेट से हारने के कारण टीम इंडिया () ने बेहतरीन वापसी की। अस्थायी कप्तान अजिंक्य रहाणे () ने अपनी मिसाल देते हुए नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन युवा भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा।

No comments:

Post a Comment