Tuesday, February 2, 2021

जर्सी बदलता रह गया और गेंद सीमारेखा से बाहर, फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी February 01, 2021 at 10:40PM

अबु धाबीटी-10 लीग के मौजूदा सीजन के 14वें मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टीम अबु धाबी को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच के रिजल्ट से अधिक जिस बात की चर्चा हो रही है वह है एक फनी फील्डिंग की। दरअसल, नॉर्दर्न की बैटिंग के दौरान बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद सीमारेखा के पार कर गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि रोहन मुस्तफा टीशर्ट बदलने में बिजी थे और गेंद उनके बेहद करीब से सीमारेखा पार 4 रनों के लिए कर गई। विपक्षी टीम की ऐसी फील्डिंग देखकर नॉर्दर्न टीम के कप्तान निकोलस पूरन अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। दूसरी ओर, अबु धाबी के फैंस मुस्तफा को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। मैच की बात करें तो वसीम मुहम्मद के अर्धशतक मदद से नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टीम अबु धाबी पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। टीम अबु धाबी ने जो क्लार्क (नाबाद 50), कप्तान ल्यूक राइट (33) और बेन डकेट (नाबाद 31) की पारियों से शुरुआती झटकों से उबरकर तीन विकेट पर 123 रन बनाए। वारियर्स ने यूएई के घरेलू क्रिकेटर वसीम मोहम्मद के 34 गेंदों पर 76 रन और लेंडल सिमंस (25 गेंदों पर नाबाद 37) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी के दम पर अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। वसीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

No comments:

Post a Comment