Tuesday, February 2, 2021

आईसीसी ने वीवीएस लक्ष्मण को दी ये खास जिम्मेदारी, वोटिंग अकादमी में मिली जगह February 02, 2021 at 04:52AM

नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पहले सर्वश्रेष्ठ मासिक खिलाड़ी का चयन करने वाली वोटिंग अकादमी () में भारत से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर () और अनुभवी खेल पत्रकार मोना पार्थसारथी को जगह मिली है। ने मंगलवार को इन पुरस्कारों के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की। पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलिया में भारत की एतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (Paul Sterling) को नामित किया गया है। महिला क्रिकेटरों में पाकिस्तान की डायना बेग के अलावा दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल तथा मारिजेन केप को इस मासिक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वोटिंग अकादमी में क्रिकेट परिवार के जाने माने सदस्यों को जगह मिली है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी, प्रसारणकर्ता और आईसीसी हॉल आफ फेम के कुछ सदस्य शामिल हैं जो मुख्य रूप से विजेता का फैसला करेंगे। वोटिंग अकादमी में भारत से लक्ष्मण और मोना के अलावा अफगानिस्तान से हमीद कयूमी और जावेद हमीम, ऑस्ट्रेलिया से एडम कोलिन्स और लिसा स्थालेकर, बांग्लादेश से तारिक महमूद और मोहम्मद इसाम तथा इंग्लैंड से कलिका मेहता और क्लेयर टेलर को जगह मिली है। आयरलैंड से इयान कलेंडर और इसोबेल जॉयस, न्यूजीलैंड से मार्क गेंटी और जॉन राइट (John Wright), पाकिस्तान से सोहेल इमरान और रमीज राजा, दक्षिण अफ्रीका से फिरदोस मूंडा और जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes), श्रीलंका से चंपिका फर्नांडो और रसेल आर्नोल्ड, वेस्टइंडीज से इयान बिशप (Ian Bishop) और एंडी रॉबर्ट्स, जिंबाब्वे से ट्रिस्टन होम और मपुमेलो मबंग्वा के अलावा एकेएस सतीश और प्रेस्टन मोमसन को भी वोटिंग अकादमी में जगह मिली है।

No comments:

Post a Comment