Friday, January 22, 2021

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्यों नहीं जाने की धमकी दे रहे थे शास्त्री, जानें पूरी डिटेल January 22, 2021 at 05:38PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को जिस तरह से उसके घर में जाकर टेस्ट सीरीज में हराया है उसकी चौतरफा चर्चा हो रही है। विपक्षी टीम भी टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखकर अपनी रणनीति में बदलाव पर विवश हैं। भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ टीम के हेड कोच () की भी खूब वाहवाही हो रही है जिनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने कंगारुओं की धरती पर जाकर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की। श्रीधर का बड़ा खुलासा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच () का कहना है कि शास्त्री की बदौलत ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में अपनी फैमिली ले जाने की अनुमति मिली। श्रीधर ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर कहा कि शास्त्री ने फैमिली के मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बातचीत की और ऑस्ट्रेलिया ना जाने की धमकी तक दे डाली थी। '48 घंटे पहले हमें पता चला' अश्विन से बातचीत में श्रीधर ने कहा, ' जब हम दुबई में थे तब ऑस्ट्रेलिया दौरे से 48 घंटे पहले हमें पता चला कि हमें वहां फैमिली ले जाने की अनुमति नहीं है। इस फैसले से खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स खुश नहीं थे जो लगभग 3 महीने परिवार से दूर रह सकें। इनमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे तो उनके लिए फैमिली से मिलने का समय 6 महीने हो जाता। इन 48 घंटों में दुबई, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। बताया गया कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार इसे लेकर सख्त है। टीम के 7 खिलाड़ी दुबई में अपने परिवार के साथ थे। इस बात को शास्त्री ने अपने हाथों में लिया और उन्होंने वर्चुअल बैठक की। उन्होंने बीसीसीआई को साफतौर पर कह दिया कि अगर मेरे खिलाड़ियों को फैमिली ले जाने की इजाजत नहीं मिली तो हम ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं करेंगे।' रवि शास्त्री ने अपनाया सख्त रवैया शास्त्री ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया को अच्छी तरह से जानते हैं। बकौल श्रीधर, 'शास्त्री ने कहा कि उनसे बेहतर ऑस्ट्रेलिया को कोई नहीं जानता। मैं यहां पिछले 40 सालों से जा रहा हूं। उनके साथ कैसे पेश आना है, ये मैं अच्छी तरह से जानता हूं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने वीकेंड पर रातोंरात काम किया और फैमिली को ले जाने की परमिशन दी।' भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

No comments:

Post a Comment