Friday, January 22, 2021

इंग्लैंड ने चुनने से किया था इनकार, BBL में कर दी चौके-छक्के की बारिश, जड़ा शतक January 22, 2021 at 04:27AM

एडिलेडकहते हैं क्रिकेट में एक खराब पारी आपको अर्श से फर्श पर पहुंचा सकती है और एक अच्छा पारी हीरो बना देती है। कुछ ऐसा ही हुआ इंग्लैंड के धुरंधर ओपनर के साथ। उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) के एक मैच में सिडनी थंडर (SYDNEY THUNDER) की ओर से खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स (SYDNEY SIXERS) के खिलाफ धांसू शतक जड़ दिया। इसके बाद उन्हें इंटरनैशनल टीम में लेने की मांग की जा रही है। एक दिन पहले ही चुनी गई थी इंग्लिश टीम रोचक बात यह है कि एक दिन पहले ही भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम चुनी थी और उसमें हेल्स को शामिल नहीं किया था। वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन ड्रग पॉजिटिव पाए जाने की वजह से खेल नहीं पाए थे। उसके बाद से टीम में आने के लिए जूझ रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर चर्चा भी नहीं हुई। 56 गेंदों में बनाए तूफानी 110 रन, बना BBL का सबसे बड़ा स्कोर अब जब टीम का ऐलान हो चुका है तो उसके एक दिन बाद ही शुक्रवार को हेल्स ने 56 गेंदों में 9 और 8 छक्के की बदौलत 110 रन ठोक डाले। उनकी इस तूफानी पारी के दम पर ही सिडनी थंडर ने 5 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो बिग बैश इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर है। उसने हर्रिकेंस के 223 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा है, जो 2017 में बना था। माइकल वॉन ने की चांस देने की वकालत देखा जाए तो हेल्स के 110 रन बिग बैश लीग में 11वां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टूर्नमेंट का बेस्ट स्कोर मार्कस स्टोइनिस के नाम है, जिन्होंने 12 जनवरी, 2020 को नाबाद 147 रन रन बनाए थे। खैर, हेल्स की इस पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर उन्हें दूसरा मौका देने की वकालत की है। उन्होंने लिखा- हेल्स दूसरा मौका डिजर्व करते हैं। उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में शतक ठोका है। इसके साथ ही #England भी लिखा। मैच की बात करें तो थंडर के विशाल स्कोर आगे सिक्सर्स के बल्लेबाजों ने पूरा जोर लगाया, लेकिन वे 5 विकेट पर 186 रन तक ही पहुंच सके। एडिलेड में खेले गए इस मैच में सिक्सर्स के लिए सबसे अधिक मोइजेज हेनरिक्स ने 56 रन की पारी खेली, जबकि जॉर्डन सिल्क ने 42 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment