Friday, January 22, 2021

5 महीनों में 2 देशों के 8 शहर घूमने के बाद बेटी से मिले रहाणे, लिखा ये स्पेशल मेसेज January 22, 2021 at 08:24PM

मुंबई ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीतकर स्वदेश लौटे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी इस समय अपने घर पर आराम कर रहे हैं। टीम इंडिया 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले () इनदिनों अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड रहे हैं। रहाणे ने ट्विटर पर अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए दिल छूने वाली बात लिखी है। अजिंक्य ने दिल वाला इमोजी के साथ लिखा, '5 महीने, दो देश और 8 शहर घूमने के बाद मैं पसंदीदा शहर में अपने फेरवरेट के साथ क्‍वालिटी समय बिताने के लिए वापस आ गया।' रहाणे ने मेलबर्न में जड़ा था शतक एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद कोहली (Virat Kohli) पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। कोहली के लौटने के बाद रहाणे ने सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में कप्तान की भूमिका अदा की। रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़ अन्य खिलाड़ियों के लिए शानदार उदाहरण पेश किया। भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। सीरीज में रहाणे ने 268 रन बनाए इस सीरीज में रहाणे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे। उन्होंने 8 पारियों में एक शतक के साथ कुल 268 रन बनाए। एमसीजी में रहाणे ने जो पारी खेली वो काबिलेतारीफ थी। सिराज रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे की खोज कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद रहाणे ने अनुभवहीन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और वे कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohmmed Siraj) ने मेलबर्न में टेस्ट में डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलियाई दौरे की खोज रहे सिराज सीरीज में कुल 13 विकेट लेकर भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

No comments:

Post a Comment