Friday, January 22, 2021

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत के बाद अश्विन और सुंदर भी लौटे स्वदेश January 21, 2021 at 08:41PM

चेन्नै ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम () के ऑफ स्पिनर () और ऑलराउंडर () शुक्रवार को स्वदेश लौट आए। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार तमिलनाडु के ये दोनों खिलाड़ी 6 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे। अश्विन ने पहले तीन मैचों में 12 विकेट चटकाए लेकिन चोट के कारण वह ब्रिसबेन में निर्णायक चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए। पीठ में दर्द के बावजूद अश्विन ने सिडनी में तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के साथ 62 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। सुंदर ने गाबा में अंतिम टेस्ट में डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ पहली पारी में 62 रन की पारी खेली थी और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ 123 रन की साझेदारी की थी जिससे भारत मुश्किल स्थिति में घिरने के बाद वापसी करने में सफल रहा था। उन्होंने मैच में चार विकेट भी चटकाए। भारत ने यह टेस्ट तीन विकेट से जीता था। अश्विन और सुंदर को पांच फरवरी से चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए भी भारतीय टीम में जगह दी गई है। कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित भारतीय टीम के कई अन्य सदस्य गुरुवार को स्वदेश लौटे थे। पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी और कई अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने एडिलेड में करारी हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए श्रृंखला 2-1 से जीती थी। भारत एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर हो गया था जो टेस्ट क्रिकेट में उसका न्यूनतम स्कोर है।

No comments:

Post a Comment