Thursday, October 22, 2020

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला- हार करेगी प्लेऑफ की राह मुश्किल October 21, 2020 at 08:51PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आधे से ज्यादा सीजन बीत चुका है लेकिन व्यावहारिक रूप से देखें तो अभी कोई भी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। हालांकि टूर्नमेंट इस मुकाम पर है कि एक या दो मैचों के परिणाम ही किसी टीम को बाहर कर सकती है। इस लिहाज से देखें तो आज होने वाला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच काफी महत्वपूर्ण है। राजस्थान की टीम ने 10 में से चार मैच जीते हैं वहीं हैदराबाद ने 9 में से तीन। दोनों टीमें एक-दूसरे के काफी करीब हैं। अपने पिछले मैच में सनराइजर्स की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही थी लेकिन एबी डि विलियर्स की पारी ने मैच का रुख बदलकर कर दिया। एक अन्य मुकाबले में उनकी टीम को 30 गेंद पर 39 रनों की जरूरत थी और पांच विकेट हाथ में थे लेकिन टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। जो मौके चले गए उनका कुछ नहीं किया जा सकता। लेकिन टीमों की कोशिश पुरानी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ने की होगी। पिछला मैचदोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर 11 अक्टूबर को हुआ था। सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट पर 158 का स्कोर बनाया था। लग रहा था कि राजस्थान की टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। लेकिन महज 78 के स्कोर पर उसने 5 विकेट गंवा दिया थे। इसके बाद राहुल तेवतिया और रियान पराग ने मिलकर अपनी टीम के लिए शानदार साझेदारी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 47 गेंद पर 85 रन जोड़े। राजस्थान ने एक गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। संभावित एकादशराजस्थान रॉयल्स बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी। सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन

No comments:

Post a Comment