Thursday, October 22, 2020

'आर्चर को तीसरा ओवर देते तो..' स्मिथ ने बताई सनराइजर्स से हार की वजह October 22, 2020 at 05:57PM

दुबईपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। रॉयल्स के कप्तान ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम गेंदबाजी में पेसर जोफ्रा आर्चर से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के 40वें मुकाबले में गुरुवार को डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से हराकर लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद उसके 10 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई। दूसरी ओर, राजस्थान 7वें नंबर पर खिसक गई है और उसके प्लेऑफ की उम्मीदों का बड़ा झटका लगा। पढ़ें, राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी। आर्चर ने कैप्टन वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को जल्दी पविलियन भेज दिया था। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की थी। जोफ्रा ने शुरू में ही दो अहम विकेट ले लिए थे लेकिन हम उन पर दबाव नहीं बना पाए। विकेट बेहतर होता गया। ओस ने भी कुछ भूमिका निभाई।’ आर्चर को तीसरा ओवर देर से देने के बारे में स्मिथ ने कहा, ‘जोफ्रा का तीसरा ओवर मेरे दिमाग में था। मैंने कुछ खिलाड़ियों से भी बात की। हां, उन्हें लगातार तीसरा ओवर देना चाहिए था।’

No comments:

Post a Comment