Sunday, September 20, 2020

ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल नहीं बैठे क्रिकेटर, पॉन्टिंग बोले, बात करनी चाहिए September 20, 2020 at 12:41AM

दुबईऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (बीएलएम) पर कप्तान के हालिया रूख को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी जुलाई में हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के हर मुकाबले से पहले बीएलएम अभियान के समर्थन में मैदान में एक घुटने के बल बैठे थे। ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर हालांकि ऐसा नहीं हुआ था। फिंच ने कहा था कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने उनके समक्ष यह मामला उठाया था लेकिन उनकी टीम ने ऐसा करने से मना करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर लोगों को शिक्षित करना ज्यादा जरूरी है। पढ़ें, फिंच का यह रुख वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को पसंद नहीं आया था। अमेरिका के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ विरोध का होल्डिंग ने समर्थन किया था। पॉन्टिंग से जब फिंच के बयान पर होल्डिंग की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिंच यह कहना चाह रहे हैं कि विरोध प्रदर्शन से पहले इस मुद्दे पर लोगों को अधिक शिक्षित करने की आवश्यकता है।’ इनसाइडस्पोर्ट की ‘एमस्ट्रैड फेस 2 फेस क्रिकेट सीरीज’ में पॉन्टिंग ने कहा, ‘यह केवल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बारे में नहीं है, यह क्रिकेट के बारे में है और यह पूरी दुनिया के खेलों के बारे में है। यह बहुत बड़ा मुद्दा है और क्रिकेटर अपने स्तर पर जो कर सकें, उन्हें करना चाहिए।’

No comments:

Post a Comment