Sunday, September 20, 2020

IPL2020: दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब- संभावित एकादश और कौन है तुरुप का पत्ता September 19, 2020 at 09:08PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा 8 टीमों में से पांच ऐसी हैं जिन्होंने कभी ट्रोफी नहीं जीती है। और इनमें से दो का मुकाबला आज दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो दोनों फ्रैंचाइजी में खेल चुके हैं। एक नजर डालिए- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मार्कस स्टॉयनिस, जिमी नीशम, ग्लेन मैक्सवेल और अक्षर पटेल। तो टीम की रणनीतियों से ये कुछ हद तक वाकिफ होंगे। संभावित एकादश दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयर अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, कृष्मप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब-उर-रहमान तुरुप का पत्ताकिंग्स इलेवन पंजाब के लिए मुजीब-उर-रहमान तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। अफगानिस्तान का यह युवा स्पिनर गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करता है। लेकिन किंग्स इलेवन उनका इस्तेमाल बीच के ओवरों में भी कर सकता है। दिल्ली कैपिटल्स के दो आक्रामक बल्लेबाजों- शिमरॉन हेटमायर और ऋषभ पंत के खिलाफ उनका रेकॉर्ड शानदार है। मुजीब ने हेटमायर को टी20 क्रिकेट में 12 गेंदें फेंकी हैं और सिर्फ चार रन देकर दो बार उन्हें आउट किया है। वहीं पंत को 11 गेंदों पर 17 रन देकर दो बार पविलियन की राह दिखाई है। तो फिर सवाल उठता है कि गेंदबाजी की कमान कौन संभालेगा। वेबसाइट क्रिकइंफो का आंकड़ा कहता है कि ग्लेन मैक्सवेल इसके लिए सही चयन हो सकते हैं। अगर धवन दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत करते हैं तो मैक्सवेल का उनके खिलाफ प्रदर्शन काम आ सकता है। मैक्सवेल ने धवन को 25 गेंदों पर दो बार आउट किया है और 35 रन दिए हैं।

No comments:

Post a Comment