Sunday, September 20, 2020

अगले एक-दो मैचों में भी नहीं दिखेंगे ड्वेन ब्रावो: स्टीवन फ्लेमिंग September 19, 2020 at 09:11PM

नई दिल्ली चेन्नै सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर () चोट से जूझ रहे हैं, इसलिए वह फिलहाल आईपीएल के अगले एक-दो मैचों में भी नहीं दिखेंगे। ब्रावो को सीपीएल के दौरान चोट लगी थी, जिससे वह अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। सीएसके के हेड कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने बताया कि यह स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अभी एक-दो मैच और प्लेइंग XI से बाहर रहेगा। स्टीवन फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'ब्रावो के घुटने में हल्की सी चोट है, जो उन्हें हाल ही संपन्न हुई कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के दौरान लगी थी। इस चोट के कारण उन्होंने इस लीग के खिताबी मुकाबले में बोलिंग भी नहीं की थी।' तीन बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके ने शनिवार को अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई के खिलाफ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इस मैच को धोनी की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में ब्रावो की जगह इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को मौका मिला, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से चेन्नै की जीत में खास भूमिका निभाई। करन ने 6 गेंद में 18 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया। फ्लेमिंग ने इस युवा खिलाड़ी के परफॉर्मेंस की जमकर प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment