Sunday, September 20, 2020

IPL 2020: कब और कहां देखें- दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन के बीच मुकाबला September 19, 2020 at 11:28PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स (Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings) के मुकाबले से इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League) की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को उत्तर भारत की दो टीमों के बीच मैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच दुबई में मुकाबला खेल जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में होगी और केएल राहुल (KL Rahul) किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की अगुआई करेंगे। दोनों टीमों के बीच हुए बीते पांच मुकाबलों में किंग्स इलेवन ने चार मैच जीते हैं। कुल मिलाकर देखें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक 24 मुकाबले हुए हैं जिसमें से पंजाब ने 14 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं। मैच से पहले आपको ये बातें जानना बेहद जरूरी है IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा? दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन के बीच आईपीएल 2020 का मुकाबला दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच कब खेला जाएगा? इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच रविवार, 20 सितंबर 2020 को खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा? इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। कब और कैसे आप आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के लाइव अपडेट देख सकते हैं? आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच का लाइव स्कोर और अपडेट आप nbt.in पर देख सकते हैं। संभावित एकादश दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयर अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, कृष्मप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब-उर-रहमान

No comments:

Post a Comment