Wednesday, September 16, 2020

सुरेश रैना आज पहुंचे बुआ के घर, पठानकोट में हुई थी फूफा और भाई की हत्या September 16, 2020 at 01:02AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर () बुधवार को के गांव थरियाल पहुंचे, जहां उनकी बुआ की घर है। वहां उन्होंने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की और फूफा अशोक कुमार और फुफेरे भाई कौशल की हत्या पर दुख व्यक्त किया। बता दें कि पंजाब के पठानकोट में हाल ही में कुछ हमलावरों ने रात में घर पर हमला किया था और रैना के फूफा अशोक कुमार, फुफेरे भाई कौशल की हत्या कर दी थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। 3 आरोपी गिरफ्तार इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि पंजाब पुलिस ने 3 आरोपियों (सावन, मुहब्बत और शाहरुख खान) को गिरफ्तार किया है, जबकि 11 अन्य आरोपी फरार हैं। इन सभी की तलाश जारी है। गिरफ्तार तीनों आरोपी एक अंतरराज्यीय लुटेरों-अपराधियों के गैंग के सदस्य हैं। बता दें कि रैना की मांग के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के लिए एक एसआईटी का गठन का आदेश दिया था। रैना ने की थी सीएम टीम इंडिया के इस पूर्व स्टार क्रिकेटर ने टि्वटर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) और पंजाब पुलिस से इम मामले में कार्रवाई की मांग की थी। रैना ने लिखा, 'मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था। मेरे अंकल की हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था। मेरी बुआ की हालत भी बहुत-बहुत गंभीर है और वह लाइफ सपॉर्ट पर हैं।' क्या है पूरा मामलाउल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने बताया था कि पंजाब के पठानकोट जिले के माधोपुर के पास थरिया गांव में 19-20 अगस्त की रात ये वारदात हुई थी। इस हमले में सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार (सुरेश रैना के अंकल) की मौत हो गई थी। अशोक कुमार के बड़े भाई श्यामलाल ने इस बात की पुष्टि की थी कि वो क्रिक्रेटर के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि सुरेश रैना के उनके गांव आने की उम्मीद है। IPL से नाम लिया वापससुरेश रैना यूएई में आयोजित होने जा रहे आईपीएल 2020 को निजी कारणों से छोड़कर भारत लौट आए हैं। टूर्नमेंट छोड़कर उनके वापस आने की वजह होटल के कमरे से खुश नहीं होना बताया जा रहा था। हालांकि सुरेश रैना ने इस पर खुलकर नहीं बोला। इसे लेकर श्रीनिवासन ने कहा था कि सफलता क्रिकेटर के सिर चढ़ गई है। इस पर सुरेश रैना ने उन्हें पिता तुल्य बताया था।

No comments:

Post a Comment