Wednesday, September 16, 2020

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 3 बार एलिमिनेटर खेल चुकी; वॉर्नर, विलियम्सन, भुवनेश्वर के दम पर फिर खिताब की दावेदारी September 16, 2020 at 02:43PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराजइर्स हैदराबाद का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहले सीजन में टीम आखिरी यानी 8वें नंबर पर थी, लेकिन अगले ही साल उसने खिताब जीत लिया। इसके बाद हैदराबाद ने 2016 में दूसरी बार आईपीएल जीता। सनराइजर्स के पास ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की कप्तानी में तीसरा खिताब जीतने का मौका है।

वॉर्नर के अलावा टीम में केन विलियम्सन, भुवनेश्वर कुमार और अफगानिस्तानी ऑलराउंडर राशिद खान हैं। इन दिग्गजों के दम पर सनराइजर्स इस बार भी आईपीएल का मजबूत दावेदार है।

वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद दूसरी बार चैम्पियन बना था
वॉर्नर 2009 से आईपीएल में खेल रहे हैं। 2014 में सनराइजर्स से जुड़े। इसके बाद 2015 में उन्होंने टीम की बागडोर संभाली। 2016 में उन्हीं की कप्तानी में सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। टीम ने 2009 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में पहला खिताब जीता था।

2013 में हैदराबाद टीम का नाम और मालिक बदले थे
2013 में फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया था। तब टीम को सन टीवी नेटवर्क ने खरीद लिया था। सन समूह ने आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही हैदराबाद फ्रेंचाइजी को 425.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे पहले बीसीसीआई ने डेक्कन चार्जर्स का अनुबंध रद्द कर दिया था।

सनराइजर्स टीम: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियम्सन, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विराट सिंह, भुवनेश्वर कुमार, बासिल थंपी, अभिषेक शर्मा, बिली स्टांलेक, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गौस्वामी, सिद्धार्थ कौल, के. खलील अहमद, टी नटराजन, मिशेल मार्श, बावनका संदीप, फैबियन एलेन, अब्दुल समद, संजय यादव और राशिद खान।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Sunrisers Hyderabad; IPL UAE 2020 All-Time Records - David Warner Team Most Runs Wicket | Indian Premier League Records & Stats Of Sunrisers Hyderabad (SRH)

No comments:

Post a Comment