Monday, September 7, 2020

स्टुअर्ट ब्रॉड ने बटलर को इंग्लैंड का ‘सीमित ओवरों का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ बताया September 06, 2020 at 10:33PM

साउथैम्पटनइंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज () ने अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज () को सीमित ओवरों में अपने देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है। बटलर ने रविवार को यहां एजेस बाउल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया () के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 मैच में 54 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। बटलर की इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 158 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर सात गेंद बाकी रहते हासिल किया और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नील फेयरब्रदर ने लिखा, 'जिस रफ्तार से बटलर ने बल्लेबाजी की और सबसे जरूरी अपनी टीम को जीत दिलाई, एक बल्लेबाज ने जिस समझदारी और हुनर से बल्लेबाजी की वह शानदार है।' ब्रॉड ने इसे रीट्वीट करते हुए कॉमेंट किया, ‘इंग्लैंड के सबसे अच्छे सफेद गेंद खेलने वाले खिलाड़ी जोस बटलर ने एक बार फिर इस बात को साबित करके दिखा दिया है।’ बटलर ने पहले टी 20 मैच में भी 44 रनों का स्कोर किया था और इंग्लैंड ने इस मैच को दो रन से जीता था। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी मैच समाप्त करने की बटलर की क्षमता की तारीफ की है। स्टार्क ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप किसी को पिछले दो मैचों रन बनाते हुए देखते हैं तो यह स्पष्ट रूप से छोटे प्रारूप में शक्तिशाली खिलाड़ी हैं। हमें कल एक टीम के रूप में चैट करनी होगी।’ दोनों देशों के बीच तीसरा टी 20 मैच मंगलवार को साउथैम्पटन के ही एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

No comments:

Post a Comment