Monday, September 7, 2020

US OPEN: जीत के साथ सेरेना ने हासिल किया बड़ा मुकाम September 07, 2020 at 03:13PM

न्यू यॉर्क टेनिस स्टार ने सोमवार को के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। विलियम्स ने तीनोंं सेट में बेहद कड़े मुकाबले में 15 वरीयता प्राप्त ग्रीस की मारिया सक्कारी को मात दी। सेरेना और मारिया के बीच यह मैच 2 घंटे 28 मिनट तक चला। इस मैच में सेरेना ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वह ऑर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इसे पहले कोई भी महिला या पुरुष खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था। फ्लशिंग मीडोज के ऑर्थर ऐश स्टेडियम में हुए मुकाबले में सेरेना ने मारिया को 6-3, 6-7 (6/8), 6-3 से हराया। आपको बता दें कि सेरेना विलियम्स इस मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। इस जीत के साथ ही सेरेना का क्वॉर्टर फाइनल में मुकाबला बुल्गारिया की त्स्वेताना पिरोनकोवा या फ्रांस की अलिज कॉर्नेट से होगा। सेरेना की नजर इस टूर्नमेंट को जीतकर 24 वां टाइटल अपने नाम करना चाहती हैं। इस टूर्नमेंट में जीत के बाद वह मार्गरेट कोर्ट के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। विलियम्स ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था। उस वक्त वह अपनी बेटी ओलिंपिया को जन्म देने वाली थीं। हालांकि वह इसके बाद 4 बड़े टूर्नमेंट्स के फाइनल में पहुंची हैं, लेकिन वहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा है।

No comments:

Post a Comment