Monday, September 7, 2020

जोकोविच हुए डिस्क्वॉलिफाइ- ग्रैंड स्लैम्स पर बिग थ्री का राज समाप्त September 06, 2020 at 10:06PM

न्यू यॉर्क से के सनसनीखेज रूप से बाहर होने के बाद ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नमेंट में बिग थ्री की बादशाहत का अंत हो गया। यूएस ओपन में और नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में जोकोविच अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन उनके अनजाने में एक लाइन जज के गेंद मारने के बाद उन्हें टूर्नमेंट से बाहर होना पड़ा। साल 2016 वह आखिरी बार था जब इन तीन बड़े खिलाड़ियों के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया हो। तब स्तान वॉवरिंका ने यूएस ओपन जीता था। पिछले 13 ग्रैंड स्लैम खिताब इन्हीं तीनों खिलाड़ियों के नाम रहे हैं। साल 2004 में यह आखिरी बार था जब ये तीनों खिलाड़ी ही क्वॉर्टर फाइनल में नहीं थे। तब फेडरर को फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में गस्तावो क्यूरटन ने हराया था। रविवार को जोकोविच को कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा। सर्बियाई खिलाड़ी पहले सेट में पाब्लो करनो बस्ता के खिलाफ 5-6 से पीछे चल रहे थे। टूर्नमेंट में बाकी बचे खिलाड़ी शायद जोकोविच के बाहर होने पर उत्साहित होंगे। उन्हें अपने जीतने के अवसर बढ़े हुए नजर आ रहे होंगे। पांचवी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर जवेरेव ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब मुकाबला वाकई रोमांचक हो गया है।'

No comments:

Post a Comment