Tuesday, September 1, 2020

पापा बनने वाले हैं विराट कोहली, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की क्यों उड़ने लगी है नींद September 01, 2020 at 06:15PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के कैप्टन () और उनकी पत्नी बॉलिवुड स्टार अनुष्का शर्मा () ने हाल ही में फैन्स के साथ यह न्यूज साझा की थी वह अगले साल पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। विराट के इस अपडेट के मुताबिक अनुष्का जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। लेकिन विराट की इस न्यूज से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया () की नींदे उड़ने लगी हैं। विराट ने सोशल मीडिया पर जब यह न्यूज शेयर की तो पहले 3 घंटे में उनकी इस पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 42,000 लोगों ने इस रीट्वीट किया है, जिस पर 20 हजार से ज्यादा लोग कॉमेंट कर चुके थे। विराट के पिता बनने की खबर से क्यों नर्वस है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लेकिन विराट-अनुष्का की इस खुशखबरी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को शायद नर्वस कर दिया है। विराट कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम हैं। 'द कोरियर मेल' की खबर के मुताबिक विराट की इस हैपी न्यूज से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर चिंतित है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चिंता है कि जब विराट पिता बनेंगे, तब भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शेड्यूल है। अगर विराट जैसे कद का खिलाड़ी इस दौरे को या इस दौरे का कोई मैच मिस करता है तो यह उनके लिए चिंता की बात होगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से 300 मिलियन डॉलर की कमाई वैश्विक महामारी कोविड- 19 के चलते वैसे ही दर्शकों की मैदान पर एंट्री बंद है। इस सीरीज के लिए टीवी के दर्शकों से ही पैसा कमाने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के इस दौरे से ऑस्ट्रेलिय को करीब 300 मिलियन डॉलर की कमाई होनी है। लेकिन अगर विराट इस दौरे पर नहीं आते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कमाई पर इसका प्रभाव पड़ेगा। फैन्स ने की आलोचना हालांकि जब भारतीय फैन्स ने इंग्लिश मीडिया की इन खबरों को देखा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना भी की है। एक फैन ने लिखा, 'यह बहुत ही घटिया है। इस समय उनके और उनकी पत्नी के लिए खुश रहिए। किसी को भी ऐसे में वित्तीय स्थिति के बारे में नहीं सोचना चाहिए और यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कैसे प्रभावित करेगा।' एक अन्य फैन ने याद दिलाया कि जब उनके पिता का देहांत हो गया था वह तब भी घरेलू क्रिकेट में खेले थे। सब के सब यह कैसे सोच सकते हैं कि वह मुश्किल समय में इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। क्रिकेट उनका जुनून है.. वह खेलेंगे। महामारी के चलते घोर आर्थिक संकट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोविड- 19 के चलते दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड इस वक्त घाटे में चल रहे हैं। इन दिनों ज्यादातर क्रिकेट शेड्यूल रद्द कर दिए गए हैं और सभी स्तर पर क्रिकेट के टूर्नमेंट स्थगित हो चुके हैं। लॉकडाउन के बाद से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आर्थिक संकट गहरा गया है। वह अपने खर्चों में भारी कटौती कर रहा है। इसके अलावा उसने बड़ी संख्या में अपने स्टाफ की छंटनी भी कर दी है। टीम इंडिया के दौरे से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वित्तीय स्थिति सुधरने की उम्मीद इस बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उसकी बहुत उम्मीद जुड़ी हैं। अगर यह सीरीज सफलता से संपन्न होती है तो उसे बगैर दर्शकों के भी अच्छी-खासी कमाई की उम्मीद है, जिससे उसे कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन अगर टीम इंडिया विराट के बिना इस सीरीज में उतरती है तो फिर प्रायोजक मोटी रकम देने में आनाकानी कर सकते हैं। इसी से वह चिंतित है। इस बार विराट खेले तो कांटे का होगा मुकाबला भारत अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारू टीम को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराकर गया था। यह पहला मौका था, जब किसी एशियाई टीम कंगारुओं को उनके घर में मात दी हो। हालांकि तब कंगारू टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे कद्दावर खिलाड़ी बैन के कारण नहीं खेले थे। लेकिन इस बार ये दोनों सीरीज में होंगे और ऐसे में इस सीरीज में और भी ज्यादा कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। कंगारुओं के खिलाफ विराट एक अलग ही प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देते हैं, जिससे सीरीज में रोमांच चरम पर दिखता है।

No comments:

Post a Comment