Tuesday, September 1, 2020

ENG vs PAK: पाकिस्तान को भारी पड़ जाती सरफराज की यह गलती September 01, 2020 at 06:45PM

मैनचेस्टर पाकिस्तान को आखिर इंग्लैंड दौरे पर पहली जीत मिली और वह भी आखिरी मुकाबले में। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 0-1 से हार मिली और टी20 सीरीज में भी पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दूसरे मैच में वह जीत हासिल नहीं कर पाया था।तीसरे मैच को पांच रन से जीतकर उसने अपनी लाज बचाई। पाकिस्तान ने हैदर अली और मोहम्मद हफीज की पारियों के दम पर 190 रन का स्कोर बनाया इंग्लैंड ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया लेकिन वह 185 के स्कोर तक ही पहुंच सका। आखिरी दो गेंद पर इंग्लैंड को 12 रन चाहिए थे। टॉम करन ने हारिस राउफ के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर इंग्लैंड की उम्मीदें कायम रखीं। हालांकि आखिरी गेंद यॉर्कर फेंककर राउफ ने मैच बचा लिया और सीरीज 1-1 से बराबर रही। अली का जोश और हफीज का अनुभव आया काम एक ओर हैदर अली थे, जो अपना पहला मैच खेल रहे थे और दूसरी ओर कई मुकाबले खेल चुके मोहम्मद हफीज। पाकिस्तान की ओर से 2000 टी20 इंटरनैशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला। एक 19 साल का युवा और दूसरा 39 साल का अनुभवी बल्लेबाज। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को दो विकेट पर 32 के स्कोर से उबारा और शतकीय साझेदारी की। हालांकि यह जीत भी फिसल जाती पाकिस्तान ने इस दौरे पर पहली बार सरफराज अहमद को बतौर विकेटकीपर मौका दिया। पूर्व कप्तान को युवा रिजवान की जगह अंतिम एकादश में चुना गया। हालांकि सरफराज की एक गलती से पाकिस्तान मैच लगभग हार ही जाता। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की एक फिरकी पर इंग्लिश बल्लेबाज बुरी तरह चकमा खा गए। अली क्रीज से आगे निकले और थोड़ी तेज गेंद पर चूक गए। अली ने वापस आने की उम्मीद भी छोड़ दी लेकिन सरफराज गेंद को अच्छी तरह पकड़ नहीं पाए। वह गेंद को थामने में लगे रहे और अली बहुत आराम से क्रीज में लौट आए। पाकिस्तान को यह गलती बहुत भारी पड़ती। अली उस समय सिर्फ सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मौके का पूरा फायदा उठाया मोईन अली ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया। सिर्फ 25 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। वह अपनी टीम को जीत के काफी करीब ले गए। उन्होंने 33 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अली जब आउट हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 7 गेंद पर 17 रन चाहिए थे और हिसाब से अली बैटिंग कर रहे थे वह मैच को पाकिस्तान की गिरफ्त से ले जा सकते थे। वहाब ने किया अली को आउट पाकिस्तान के बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ने अली की पारी का अंत किया। अली ने शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास किया लेकिन गेंद हवा में ऊपर गई रियाज ने उन्हें कैच किया। मॉर्गन का आउट होना पड़ा भारी पाकिस्तान के लिए कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कई बार मुश्किल हालात से टीम को जीत दिलाई है। मॉर्गन ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में भी हाफ सेंचुरी लगाई थी। यहां भी वह रंग में नजर आने लगे थे। 5 गेंदों पर एक छक्का लगाकर 10 रन बना चुके थे। पाकिस्तान के लिए मॉर्गन खतरनाक हो सकते थे लेकिन किस्मत उनके साथ थी और आखिर टॉम बैंटन और मॉर्गन के बीच गलतफहमी हुई और दोनों बल्लेबाज एक ही छोर की ओर दौड़ पड़े। थर्डमैन से बाबर आजम का सीधा थ्रो विकेटकीपर सरफराज के हाथ में गया और उन्होंने बिना चूक किए मॉर्गन को रन आउट कर दिया।

No comments:

Post a Comment