Tuesday, September 1, 2020

रोमांचक मैच में PAK ने ENG को 5 रन से हराया, टी20I सीरीज बराबर September 01, 2020 at 05:01PM

मैनचेस्टर मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टी20I मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम ने अनुभवी बल्लेबाज (86) और युवा खिलाड़ी (54) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 185 रन ही बना सकी। इस मैच और सीरीज में शानदार बैटिंग करने वाले हफीज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। 191 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और जॉनी बेयरस्टो पारी के पहले ही ओवर में अपना खाता खोले बगैर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। पिछले मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाली डेविड मलान (7) और कप्तान इयोन मॉर्गन (10) की जोड़ी भी यहां फ्लॉप हो गई। 8वें ओवर में जब शानदार बैटिंग कर रहे टॉम बेंटम (46) हरीस रोउफ का शिकार बने, तब तक स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 69 रन ही थे और उसके टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज पविलियन में थे। इसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (61) ने सैम बिलिंग्स और ग्रेगरी (12) के साथ मिलकर इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा। मैच के अंतिम 2 ओवर में इंग्लैंड की टीम को 20 रन की दरकार थी लेकिन यहां 19वां ओवर फेंकने आए वहाब रियाज ने यह मैच पलट दिया। इस ओवर में उन्होंने क्रिस जॉर्डन और मोईन अली के विकेट लेकर मैच को पाकिस्तान के पाले में ला दिया। 174 के कुल स्कोर पर वहाब रियाज ने अपनी ही बॉल पर लपक लिया तो यहां से इंग्लैंड की उम्मीदें भी धराशाई हो गईं। रियाज ने इस ओवर में 1 वाइड देकर भी मात्र 3 रन ही खर्च किए। अंत में इंग्लैंड 5 रन से यह मैच हार गया और पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। शाहीन अफरीदी और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग पर उतरी पाकिस्तान के लिए हैदर अली (54) ने मोहम्मद हफीज (86) के साथ मिलकर पाकिस्तान की ओर से शानदार स्कोर खड़ा करने में मदद की। 33 बॉल में 54 रन की शानदार पारी खेलने वाले हैदर अपने करियर का पहला ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे थे। दूसरे छोर से अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने भी अपनी पिछले मैच की लय को कायम रखा और उन्होंने 52 बॉल में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन जोड़े।

No comments:

Post a Comment