Thursday, August 20, 2020

बैन खत्म करने को उमर ने खेल पंचाट में अपील दायर की August 20, 2020 at 04:37PM

कराचीपाकिस्तान के बल्लेबाज ने भ्रष्टाचार से जुड़ी पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण अपने पर लगाए गए 18 महीने के प्रतिबंध को समाप्त करने के लिए गुरुवार को लुसाने स्थित खेल पंचाट में अपील दायर की। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक स्वतंत्र अधिनिर्णायक (Independent Adjudicator) की ओर से अकमल पर लगाए तीन साल के प्रतिबंध को कम करने के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी। उमर पर बोर्ड के एक सदस्यीय अनुशासनात्मक पैनल ने अप्रैल में तीन साल का प्रतिबंध लगाया था क्योंकि वह फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग में मैचों की स्पॉट फिक्सिंग के दो पेशकश की रिपोर्ट करने में नाकाम रहे। इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि उमर जैसे सीनियर क्रिकेटर को इसके परिणामों के बारे में पता था जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार निरोधक कई लेक्चर में भाग लिया है। पढ़ें, बोर्ड के स्वतंत्र अधिनिर्णायक और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज (सेवानिवृत) फकीर मोहम्मद ने 29 जुलाई को उमर का प्रतिबंध घटाकर 18 महीने कर दिया था।

No comments:

Post a Comment