Friday, August 14, 2020

Corona in IPL: करुण नायर को कोरोना, KXIP के सीईओ ने बताया बकवास August 13, 2020 at 08:22PM

त्रिदीप बी. चंडीगढ़ की फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने उस खबरों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उनके बल्लेबाज () कोविड-19 (Covid-19) वायरस से उबर रहे हैं। टीम के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सतीश मेनन (Satish Menon) का कहना है कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज पूरी तरह से ठीक है और 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रहा है। मेनन ने नायर को कोरोना होने की खबरों को पूरी तरह बकवास बताया है। मेनन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'यह बिलकुल बकवास है। इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्हें हल्का सा बुखार था, बस और कुछ नहीं। इसका कोरोनावायरस से कोई लेना-देना नहीं है। वह पूरी तरह से ठीक हैं और ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपने शहरों में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।' इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 28 वर्षीय नायर कोरोना वायरस से उबर चुके हैं। लेकिन मेनन ने साफ किया कि नायर को कोरोना हुआ ही नहीं था और साथ ही टीम प्रबंधन सभी खिलाड़ियों के साथ संपर्क में है। उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कर रहा है। हम इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि BCCI द्वारा दिए गए SOPs के साथ कोई समझौता न हो। टीम प्रबंधन ने हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से इस वायरस के खतरों और उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी है।'

No comments:

Post a Comment