Tuesday, August 4, 2020

न्यूजीलैंड दौरे से मयंक अग्रवाल को सीख मिली होगी: नेहरा August 03, 2020 at 10:10PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज () को भारतीय टेस्ट क्रिकेट में () काफी भरोसेमंद बल्लेबाज लगते हैं। नेहरा ने मयंक की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही वह न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप हो गए हों लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने इस दौरे से काफी कुछ सीखा होगा और भविष्य में वह यहां पर रन करते हुए जरूर नजर आएंगे। आशीष नेहरा स्टार क्रिकेट के प्रोग्राम क्रिकेट कनेक्टेड में मयंक की बैटिंग पर बात कर रहे थे। इस पूर्व लेफ्टआर्म फास्ट बोलर ने कहा कि न्यूजीलैंड किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे मुश्किल जगहों में से एक है। ऐसे में कर्नाटक के इस बल्लेबाज का भी यह पहला ही दौरा था और उनसे यहां ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती थी। लेकिन पूरी उम्मीद है कि उन्होंने यहां के अनुभवों से जरूर सीखा होगा। नेहरा ने कहा, 'किसी को भी समय लगता है और न्यूजीलैंड कोई आसान जगह नहीं है। मैं अपने अनुभव से कहूं तो बल्लेबाजों के लिए यह इस धरती पर सबसे मुश्किल जगह है। न्यूजीलैंड हमेशा ही मुश्किल रहा है, तो मुझे पूरा भरोसा है कि मयंक अग्रवाल ने भी इस दौरे से काफी कुछ सीखा होगा।' बता दें मयंक अग्रवाल को कीवी दौरे पर तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इसी देश से अपने वनडे करियर का आगाज किया लेकिन मयंक यहां तीन वनडे मैचों में सिर्फ (32, 3 और 1) 36 रन ही बना पाए। दो टेस्ट की चार पारियों में भी यह बल्लेबाज सिर्फ (34, 58, 7 और 3) 102 रन बना पाया। 41 वर्षीय नेहरा ने कहा, 'यह दौरा हर किसी खिलाड़ी के लिए मुश्किल था और इसमें कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने (मयंक) वहां विश्वास दिखाया। और उनके करियर में यह अभी शुरुआती दिन ही हैं। आपको सभी को समय देना होता है। उन्होंने घरेलू और भारत A के लिए खेले गए मैचों में सचमुच शानदार किया है। तभी उनको यहां मौका मिला है।' नेहरा ने कहा, 'मयंक कोई ऐसे खिलाड़ी नहीं थे, जो सिर्फ एक या दो साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और उन्हें अचानक टीम इंडिया में मौका मिल गया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए और मुझे पूरा भरोसा है कि वह टाइम के साथ बेहतर और बेहतर होते चले जाएंगे।'

No comments:

Post a Comment