Tuesday, August 4, 2020

इंग्लैंड के घरेलू मैच में मैथ्यू फिशर की यॉर्कर से बल्लेबाज जमीन पर गिरा, स्टंप्स भी उड़कर दूर गिरे; वीडियो वायरल August 04, 2020 at 12:34AM

इंग्लैंड में कोरोनावायरस के बीच घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बॉब विलीज ट्रॉफी खेला जा रहा है। इसके तहत चेस्टर-ले-स्ट्रीट शहर में 1 से 4 अगस्त तक यॉर्कशायर और डरहम के बीच टेस्ट खेला जा रहा है। इसी दौरान तीसरे दिन यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने शानदार यॉर्कर डालकर जैक बर्नहैम को आउट किया। यह यॉर्कर इतनी खतरनाक थी कि बल्लेबाज डिफेंसिव शॉर्ट के बाद पिच पर ही गिर गए और दो स्टंप्स उड़ गए। इनमें एक दूर जाकर गिरा।

इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर कमेंट करते हुए इस यॉर्कर को श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह से भी शानदार बता रहे हैं। दरअसल, यह दोनों क्रिकेट जगत में यॉर्कर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।

फिशर ने मैच की दोनों पारियों में 6 विकेट लिए
मैच में टॉस जीतकर डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए थे। इसके जवाब में यॉर्कशायर ने 199 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में डरहम ने अच्छी शुरुआत की और 266 रन बनाते हुए 171 रन का टारगेट सेट किया। फिलहाल, यॉर्कशायर ने 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। मैच के आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 68 रन की जरूरत है। टेस्ट में मैथ्यू फिशर ने पहली पारी में 2 और दूसरी इनिंग में 4 विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने बॉब विलीज ट्रॉफी के एक मैच में डरहम के बल्लेबाज को यॉर्कर डालकर बोल्ड किया।

No comments:

Post a Comment