Tuesday, August 4, 2020

रिजॉर्ट में IPL टीमें? MI को अपार्टमेंट की तलाश August 04, 2020 at 06:49PM

अरानी बसु, नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () की फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को पांच सितारा होटलों के बयाय रिजॉर्ट में रखने पर विचार कर रही हैं। इस साल यूएई में लीग का आयोजन होना है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये उपाय किया जा रहा है, जैसा दावा किया गया था कि यह घातक वायरस एसी डक्ट्स के कारण भी फैलता है। कुछ फ्रैंचाइजी, जैसे सनराइजर्स हैदराबाद पहले से ही गोल्फ रिजॉर्ट्स के संपर्क में हैं। कुछ खिलाड़ियों ने भीड़-भाड़ वाले पांच सितारा होटलों में रहने पर नाखुशी जाहिर की थी। इस बीच, और कोलकाता नाइटराइडर्स के अबु धाबी में कैंप लगाने की संभावना है, जो ज्यादा एकांत में है। पढ़ें, अपार्टमेंट किराए पर चाहती हैं मुंबई टीम!मुंबई सूत्रों के अनुसार, मुंबई टीम पूरे अपार्टमेंट को किराए पर लेने का भी विचार कर रहा है। यह रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस सेंट्रलाइज्ड एसी वाली इमारतों के डक्ट्स (नलिकाओं) से भी फैल सकता है। आईपीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बात का भी खतरा है कि यदि टीमें किसी होटल के खास विंग को रिजर्व कर लें, तो भी यह वायरस एसी के कारण खिलाड़ियों को संक्रमित कर सकता है। में रिजॉर्ट काफी महंगेएक सूत्र ने कहा, 'हर वक्त तो होटल में सभी को टेस्ट करना आसान नहीं है। हम यहां 60 दिनों से ज्यादा की बात कर रहे हैं। दुबई में रिजॉर्ट काफी महंगे हैं। एक कमरे की व्यवस्था करना बहुत आसान होगा।' राज्य टीमों के लिए BCCI का एसओपीराज्य टीमों के लिए बीसीसीआई के सामान्य एसओपी के मुताबिक, 'यदि किसी होटल में रहते हैं, तो खिलाड़ियों को बाकी मेहमानों से अलग ब्लॉक या खास बिल्डिंग में अलग-थलग किया जाना चाहिए। खिलाड़ियों को एक कमरे में रखा जाना चाहिए। होटल को उस मैदान के करीब होना चाहिए जहां कैंप आयोजित किया जाना है।' पढ़ें, गोल्फ चाहते हैं कुछ विदेशी खिलाड़ीकुछ विदेशी क्रिकेटर चाहते हैं कि गोल्फ से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का उन्हें मौका मिलना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने मनोरंजन के लिए गोल्फ सुविधाओं का अनुरोध किया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अभी तक इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुआ है। खिलाड़ियों का मानना है कि जिस दिन कोई मैच ना हो , उस दिन गोल्फ खेलने में कोई बुराई नहीं है, खासकर यदि उन्हें रिजॉर्ट में रखा गया हो। उनका तर्क है कि गोल्फ एक ऐसा खेल है, जो सोशल डिस्टैंसिंग के लिए आदर्श है। दिलचस्प बात यह है कि यूके और ऑस्ट्रेलिया ने गोल्फ गतिविधियों की अनुमति दी है। कोविड-19 रिप्लेसमेंट पॉलिसी की समीक्षाअब भी IPL की प्लेयर रिप्लेसमेंट नीति को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि कोविड-19 सब्स्टीट्यूट की संख्या पर कोई कैप नहीं होगी, लेकिन खिलाड़ियों के बारे में कुछ चिंताएं हैं जो मैदान पर खेलने जा सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि उन्हें किसी तरह हर खिलाड़ी की निगरानी रखनी होगी। नीलामी में ना बिकने वालों को मौका? बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'आईसीसी के दिशा-निर्देश कनकशन-रिप्लेसमेंट नियम से मिलते-जुलते हैं लेकिन हम यहां पूरे सीजन के बारे में बात कर रहे हैं। खिलाड़ियों का एक रजिस्टर्ड पूल हो सकता है, जहां से रिप्लेसमेंट को चुना जाए। फ्रैंचाइजी शायद इस बात पर सहमत हों कि वे खिलाड़ी भी खेल सकते हैं जो नीलामी में बिके नहीं थे।'

No comments:

Post a Comment