Saturday, April 18, 2020

डेब्यू टेस्ट, पहली पारी में 19 नो बॉल.. टीम से OUT April 18, 2020 at 07:42PM

नई दिल्लीकोई भी खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में कमाल करना चाहता है जिससे उसे आगे और मौके मिलें लेकिन अगर कोई पहले ही मैच में खराब प्रदर्शन करे तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। ऐसे ही एक पूर्व क्रिकेटर हैं वेस्ट इंडीज के पैटरसन थॉम्पसन। पूर्व पेसर पैटरसन ने आज ही के दिन यानी 19 अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया लेकिन इस मैच में उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि करीब 6 महीने तक वह टीम से बाहर रहे और करियर में केवल 2 ही टेस्ट मैच खेल सके। पढ़ें, बारबाडोस में जन्मे पैटरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में 19 अप्रैल 1996 को अपने इंटरनैशनल करियर का पहला मैच खेलने उतरे। इस मैच में पैटरसन ने 4 विकेट तो लिए लेकिन अपने पहले ही ओवर में 17 रन लुटा दिए। दूसरे ओवर में 8 और पहली पारी में 8 ओवर गेंदबाजी के बाद 2 विकेट लेकर 58 रन दिए। इस पारी में 19 नोबॉल रहीं। दूसरी पारी में 14 ओवर गेंदबाजी तो की लेकिन 77 रन दे डाले और 2 विकेट झटके। अगले ही टेस्ट में उनकी जगह लेग स्पिनर राजिंदर धनराज को टीम में शामिल कर लिया गया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 1997 में अगला टेस्ट खेलने का मौका मिला और वहां उन्होंने 16 ओवर में 80 रन देकर 1 विकेट लिया। 48 वर्षीय पैटरसन ने करियर में 2 टेस्ट और 2 ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट करियर में कुल 5 और वनडे करियर में कुल 2 विकेट झटके। उन्होंने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 70 विकेट अपने नाम किए।

No comments:

Post a Comment