Saturday, April 18, 2020

कितना ही बड़ा नाम हो, लेकिन वापसी आसान नहीं: अजहर April 17, 2020 at 09:24PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () के कोरोना वायरस के कारण स्थगित होने के बाद दिग्गज महेंद्र सिंह की मैदान पर वापसी में भी देरी हुई है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने कहा कि अभ्यास और कोई क्रिकेट मैच खेलना, दो अलग-अलग चीजें हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भले ही कोई कितना बड़ा नाम हो, लेकिन लगातार मैच खेलना जरूरी है। देखें, अजहरुद्दीन ने एएनआई न्यूज एजेंसी से कहा, 'धोनी मुझसे बेहतर तरीके से समझा सकते हैं कि वह क्या चाहते हैं और यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा। अभी देखिए, स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए आईपीएल नहीं हो पा रहा है। मुझे लगता है कि चीजों को हल करने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन धोनी के लिए, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है।' उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से चयनकर्ता खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखेंगे क्योंकि लंबे अंतराल के बाद खेलना इतना आसान नहीं है। मैच अभ्यास वास्तव में महत्वपूर्ण है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े खिलाड़ी हैं। आपको कुछ मैच खेलने होंगे। अभ्यास और मैच खेलना, दो अलग-अलग चीजें हैं।' देश को अपनी कप्तानी में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दिला चुके धोनी हाल में आईपीएल के लिए प्रैक्टिस करते नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर में होना है। माना जा रहा है कि धोनी इस टूर्नमेंट में खेलना चाहेंगे लेकिन आईपीएल के स्थगित होने के चलते मैदान पर उनकी वापसी भी फिलहाल तब तक के लिए टल गई है। पूर्व कप्तान धोनी ने पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आखिरी इंटरनैशनल मैच खेलते नजर आए थे।

No comments:

Post a Comment