Saturday, April 18, 2020

आईपीएल का अनिश्चितकाल के लिए टलना यानी उम्मीद अभी बाकी है April 18, 2020 at 03:52PM

इस साल आईपीएल होगा? कुछ हफ्तों से यही सवाल उठ रहा है। पिछले सप्ताह अप्रत्याशित मोड़ तब आया, जब श्रीलंका बोर्ड ने आईपीएल कराने की पेशकश की। इसके पहले बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। यह दोनों फैसले एक साथ आए, जिसने आईपीएल का रास्ता खोल दिया, क्योंकि इसे रद्द नहीं किया गया है। यदि अगले महीनों में कोरोनावायरस का खतरा कम हो जाता है, यदि परिस्थितियों में सुधार होता है तो इस साल भी आईपीएल हो सकता है।

इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। इसे न तो स्थगित किया गया है और न ही रद्द किया गया है। यदि क्रिकेट फिर से शुरू होता है, तो सभी बोर्ड घरेलू टूर्नामेंट शुरू करना चाहेंगे। वे आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को भेजने का विरोध कर सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वर्ल्ड कप रद्द कर दिया जाए। इस दौरान आईपीएल खेला जाए। ये दोनों असंभव नहीं हैं। श्रीलंकाई बोर्ड ने स्थिति को देखते हुए अच्छा प्रस्ताव बनाया है। पहले भी आईपीएल देश के बाहर कराया जा चुका है। सभी लीग का आयोजन कराना चाहते हैं। लेकिन यह तभी संभव है, जब वायरस पर काबू कर लिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना है। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment