Saturday, April 18, 2020

'कोर्स' पूरा करने में लगे शटलर, 80 पर्सेंट मार्क्स लाने जरूरी April 18, 2020 at 04:36PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द कर दी गई हैं। भारत समेत कई देशों में तो इस वायरस से बचाव के तौर पर लॉकडाउन घोषित है। कोई बैडमिंटन टूर्नमेंट के नहीं होने से भारत के शीर्ष शटलर्स लॉकडाउन में समय का इस्तेमाल अपने नियोक्ता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ‘ऑनलाइन एसेसमेंट टेस्ट’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बैडमिंटन खिलाड़ियों को कुछ ‘कोर्स वर्क’ पूरा करने को कहा गया है और इसके लिए वह ‘एसेसमेंट टेस्ट’ में भाग लेंगे जिसमें साइबर सुरक्षा, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, उत्पाद रख रखाव आदि शामिल हैं। भारत के शीर्ष डबल्स प्लेयर चिराग शेट्टी और उनके साथी सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा कि यह कोर्स मुश्किल है लेकिन वे इस प्रक्रिया का लुत्फ उठा रहे हैं। पढ़ें, चिराग शेट्टी ने कहा, ‘हमें अप्रैल के पहले हफ्ते में इस कोर्स के लिए ईमेल मिला। इसलिए मैं इसे कर रहा हूं। आपको एसेसमेंट टेस्ट में कम से कम 80 प्रतिशत अंक जुटाने होंगे जो काफी मुश्किल हैं। इसलिए आपको एक कोर्स को पास करने में कई प्रयास करने पड़ते हैं।’

No comments:

Post a Comment