Saturday, April 18, 2020

आईसीसी ने कहा- कोरोना के कारण दुनियाभर में क्रिकेट रुका, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं; मैच फिक्सरों से सावधान रहें खिलाड़ी April 18, 2020 at 08:21PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट समेत खेल जगत की सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द कर दिए गए हैं। विश्व की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन के कारण घरों में कैद है। ऐसे समय में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सभी क्रिकेटर्स को मैच फिक्सरों और भ्रष्टाचारियों से सावधान रहने के लिए कहा है। आईसीसी के एंटी-करप्शन डिपार्टमेंट के चीफ एलेक्स मार्शल ने शनिवार को यह बात कही।

एलेक्स ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय, घरेलू क्रिकेट समेत सभी खेल टूर्नामेंट अस्थायी तौर पर रोक दिए गए हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी अभी भी सक्रिय हैं। नतीजतन हमारा काम अब सभी सदस्यों, खिलाड़ियों, एसोसिएशन और एजेंट्स को आगाह करना है। हम इन सभी के साथ बात कर संपर्क साधे हुए हैं।’’

इस समय ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव
एलेक्स इंग्लैंड के पूर्व पुलिस प्रमुख भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के कारण ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। ऐसे समय में कई भ्रष्टाचारी उनसे संपर्क साध कर रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकी खेल शुरू होने के बाद वे अपना भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर सकें। हम इन सभी पर नजर बनाए हैं। साथ ही इन सभी संगठनों को उजागर करने के लिए संबंधित संस्थाओं, एसोसिएशन और खिलाड़ियों से संपर्क में हैं। साथ ही उन्हें आगाह भी किया है।’’

एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा
कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समेत जून तक के सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स टाल दिए गए हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप और यूएई में होने वाले एशिया कप पर भी सस्पेंस बरकरार है। इन दो बड़े टूर्नामेंट के अलावा भारतीय टीम को जून-जुलाई में श्रीलंका से उसी के घर में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे खेलने हैं। साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में ही 4 टेस्ट और 3 वनडे भी खेलना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी के एंटी-करप्शन डिपार्टमेंट के चीफ एलेक्स मार्शल (बाएं) ने कहा- हम सभी सोशल मीडिया यूज कर रहे खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment