Saturday, April 18, 2020

टीम इंडिया बनी मास्क फोर्स, दिया खास मेसेज April 18, 2020 at 12:23AM

मुंबईमहामारी कोरोना वायरस से जंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () भारत सरकार का पूरा साथ दे रही है। बोर्ड ने पहले 51 करोड़ के अनुदान को ऐलान किया था और अब उसने लोगों को जागरुक करने के लिए एक वीडियो बनाया है। बता दें कि सरकार ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि बाहर जाते हुए मास्क पहनकर जाएं। इस अपील को और मजबूत करने के लिए बीसीसीआई ने एक वीडियो बनाया है। वीडियो में भारतीय क्रिकेटर मास्क पहनने की वकालत कर रहे हैं और इसे नाम दिया गया है टीम मास्क फोर्स। इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, मिताली राज और सचिन तेंडुलकर दिखाई दे रहे हैं। ये खिलाड़ी बताते हैं कि किस तरह घर बैठे आसानी से मास्क बनाया जा सकता है। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि इस खास अभियान में शामिल होकर आप न केवल खुद की सुरक्षा कर सकते हैं, बल्कि देश के लिए बड़ा योगदान भी देंगे। भारतीय कप्तान कोहली ने वीडियो में कहा, ‘भारतीय टीम का सदस्य होना फख्र की बात है, लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘’ बना रहे हैं।’ तेंडुलकर ने कहा, ‘कम ऑन इंडिया। मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिए। 20 सेकंड तक हाथ धोइए और सामाजिक दूरी बनाए रखिए।’ रोहित शर्मा ने कहा, ‘मास्क फोर्स का हिस्सा बनना आसान है। घर पर बैठकर मास्क बनाइए, जैसे मैंने अपने लिए बनाया है।’ ट्विटर पर बीसीसीआई ने लिखा, ‘टीम इंडिया अब टीम मास्कफोर्स बन गई है। कोरोना से लड़ाई में साथ दें। सेतुआरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।’ बीसीसीआई ने इससे पहले कोरोना वायरस से लड़ाई में 51 करोड़ रुपये की मदद दी है।

No comments:

Post a Comment