Saturday, April 18, 2020

कैरेबियन लीग से अलग होगी आईपीएल की विंडो, बीसीसीआई नहीं चाहता दोनों टूर्नामेंट्स में टकराव April 18, 2020 at 04:43PM

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी‌। वहीं बीसीसीआई आईपीएल के लिए अपनी अलग विंडो तलाशेगा क्योंकि वह नहीं चाहेगा कि तारीख में टकराव के कारण हमारे खिलाड़ी लीग में ना उतर सकें। संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करेगा। कोरोनावायरस के कारण एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन रद्द हो सकता है। सीपीएल 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच होना है। आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

रसेल ने कहा ,‘हम उनसे टकराव नहीं चाहते। मुझे पता है कि बीसीसीआई शक्तिशाली है। लेकिन वे दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी गौर करेंगे। मुझे लगता है कि आईपीएल सारे कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपने टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहेगा। ऐसे में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि उनके अधिकांश कैरेबियाई स्टार हमारे साथ खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करना चाहेंगे। वे अपनी विंडो तलाश सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम बिना विदेशी खिलाड़ियों के भी इस सीजन का आयोजन करा सकते हैं। हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों का ग्रुप है। लेकिन यह हमारी प्राथमिकता नहीं है।’

बीसीसीआई ने बनाई मास्क फोर्स, जागरूक कर रहे भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी मिलकर कोरोनावायरस से लड़ाई में लोगों को जागरुक कर रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में सचिन, विराट, द्रविड़ मिताली समेत 10 खिलाड़ी लोगों को घर बैठे खुद से मास्क बनाने की सलाह दे रहे हैं। सचिन ने 20 सेकंड तक हाथ धोने की भी सलाह दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी‌। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment