Saturday, March 21, 2020

अमेरिकी तैराकी की मांग- स्थगित हो तोक्यो ओलिंपिक March 20, 2020 at 08:47PM

लॉस एंजेलिस ने अमेरिकी ओलिंपिक और पैरालिंपिक समिति से 2020 स्थगित करने का समर्थन करने का आग्रह किया है। अमेरिकी ओलिंपिक और पैरालिंपिक समिति के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में तैराकी महासंघ के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तोक्यो ओलिंपिक एक साल के लिए स्थगित करने की पैरवी की जानी चाहिए। अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलिंपिक पदक दिलाने वाले कोच बॉब बोमैन ने भी ओलिंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा।'

No comments:

Post a Comment