Saturday, March 21, 2020

जनता कर्फ्यू के सपॉर्ट में सानिया, बोलीं- सब दे साथ March 20, 2020 at 10:11PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस कोविड- 19 महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील को हर ओर से समर्थन मिल रहा है। भारतीय टेनिस स्टान ने भी आज लोगों से पीएम की इस मुहिम को पुरजोर समर्थन देने की बात कही। सानिया ने कहा कि इस घातक वायरस से लड़ने के लिए कल (रविवार को) पूरा अनुशासन दिखाएं। जय हिंद। पीएम की इस अपील के सपॉर्ट में दिग्गज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपना समर्थन दिया है। सानिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आओ इस रविवार 22 मार्च को सभी एकसाथ मिलकर हमारे पीएम नरेद्र मोदी जी के साथ उन लोगों के प्रति 'जनता कर्फ्यू' के माध्यम से एकजुटता दिखाएं, जो हमें सुरक्षित रखने के लिए अपनी जिंदगी जोखिम में डाल रहे हैं।' कल (रविवार) वह अनुशासन दिखाएं, जो हमें इस घातक वायरस के खिलाफ चाहिए। जय हिंद।' बता दें प्रधानमंत्री ने गुरुवार को देशवासियों से 'जनता कफर्यू' को लेकर अपील की थी। यह जनता कर्फ्यू उन लोगों के प्रति अपना समर्थन देने के लिए है, जो जोखिम उठाकर पूरे देश को इस घातक वायरस से बचाने में जुटे हुए हैं। पीएम ने कहा था, '22 मार्च (रविवार) को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। घरों से न निकलें।' पीएम ने कहा, 'केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही निकले। यह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है? यह देखने और परखने का समय है। मैं चाहता हूं कि 22 मार्च को हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद करें, जो जोखिम उठाकर आवश्यक कामों में लगे हुए हैं। 22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारा अत्म संयम देश हित में कर्तव्य पालन के लिए मजबूत संकल्प होगा।'

No comments:

Post a Comment