Saturday, March 21, 2020

कैफ, युवी को टैग कर बोले मोदी, 'एक पार्टनरशिप और' March 21, 2020 at 12:42AM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के प्रयासों की सराहना की। दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के सपॉर्ट में ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने कैफ के ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्हें और युवराज को टैग करते हुए लिखा, 'इन दोनों शानदार क्रिकेटरों की पार्टनरशिप को हम हमेशा याद रखेंगे। जैसा कि उन्होंने कहा कि अब समय है एक और साझेदारी का। इस बार पूरा भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनका पार्टनर बनेगा।' पढ़ें, मोदी ने गुरुवार को रात 8 बजे अपने संबोधन में देश के नागरिकों से 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की थी जो 22 मार्च यानी रविवार को होगा। इस दौरान लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने-अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इसके बाद युवराज और कैफ ने भी लोगों से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में साथ आने की अपील की। जिस पार्टनरशिप का मोदी जिक्र कर रहे थे, वह 2002 में नैटवेस्ट सीरीज के फाइनल में कैफ और युवी ने खेली थी। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की ओर से दिए 326 रन के टारगेट का सफल पीछा किया और जीत दिलाई। कैफ इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे जिन्होंने नाबाद 87 रन बनाए। युवराज (69) और कैफ ने मिलकर 121 रन जोड़े थे।

No comments:

Post a Comment