Saturday, March 21, 2020

LIVE अपडेट्स: खेलों में कोरोना वायरस का कहर March 21, 2020 at 07:14PM

नई दिल्ली जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। खेलों की दुनिया भी इससे अछूती नहीं हैं। क्रिकेट हो या फुटबॉल, टेनिस हो या बास्केटबॉल या फिर हॉकी हो या बैडमिंटन दुनिया भर के सभी प्रमुख खेल या तो रद्द हो चुके हैं या फिर उन्हें आगे के लिए टाल दिया गया है। श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट स्थगित कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका ने अपने सभी घरेलू क्रिकेट मैचों को स्थगित कर दिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में शुक्रवार को सप्ताह के अंत में कर्फ्यू लगाया ताकि कोरोनावा यरस को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सके। श्रीलंका के एक घरेलू मैच से इस बीमारी के फैलने की चर्चा है। दरअसल एस. थॉमस कॉलेज और रॉयल कॉलेज के बीच 12 से 14 मार्च के बीच खेले गए मैच में मौजूद हजारों दर्शकों में से एक दर्शक की कोरोना वायरस की जांच पोजिटिव आई है। स्रोत: भाषा स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप स्थगित कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। स्नूकर के इस सबसे बड़े आयोजन के क्वॉलिफाइंग दौर के मुकाबले 8 से 15 अप्रैल के बीच शैफील्ड के इंग्लिश इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट में होने थे। इसके बाद 18 अप्रैल से 4 मई तक क्रूसेबल थिएटर में फाइनल दौर के मुकाबले होने थे। वर्ल्ड स्नूकर टूर ने कहा है कि अब वह इस टूर्नमेंट को जुलाई या अगस्त में कराने पर विचार कर रहा है। स्रोत: आईएएनएस थॉमस एंडर उबर कप स्थगितविश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने कोरोना वायरस के कारण थॉमस एंड उबेर कप को स्थगित कर दिया। यह टूर्नमेंट 16 से 24 मई के बीच खेला जाना था, लेकिन अब 15 से 23 मई के बीच खेला जाएगा। BWF ने शुक्रवार को बयान में कहा, 'BWF ने टूर्नमेंट के मेजबान बैडमिंडन डेनमार्क के साथ बात कर यह फैसला लिया है कि कोरोना वायरस के कारण फैली भयानक स्थिति के चलते यह टूर्नमेंट अपनी तय तारीखों पर नहीं होगा।' स्रोत: आईएएनएस FIH हॉकी प्रो लीग 17 मई तक स्थगित कोरोना वायरस के पूरे विश्व में फैल रहे प्रभाव के कारण अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने प्रो लीग को 17 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। एफआईएच ने बयान में लिखा, 'कोविड-19 को लेकर हालिया स्थिति और इसे लेकर वैश्विक स्तर पर सरकारों द्वारा की गई प्रतिक्रिया के कारण एफआईएच ने अपने सभी साथी राष्ट्रीय संघों के साथ मिलकर यह फैसला किया है कि एफआईएच हॉकी प्रो लीग के स्थगन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।' स्रोत: आईएएनएस ओलिंपिक को स्थगित कर देना चाहिए: निक कोवार्डग्रेट ब्रिटेन ऐथलेटिक्स के चेयरमैन निक कोवार्ड ने कोरोना वायरस के कारण तोक्यो ओलिंपिक को स्थगित करने की अपील की है। कोवार्ड ने बीबीसी से कहा, 'जहां है उसे वहीं छोड़ देना चाहिए, यहां काफी दबाव बन रहा है। इस पर अब ध्यान देना चाहिए।' ओलिंपिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना है। आयोजक इन खेलों की मेजबानी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। स्रोत: आईएएनएस

No comments:

Post a Comment